Posted inChuru News (चुरू समाचार)

बुरादे से भरा ट्रेलर पलटा, चालक घायल

Ratangarh accident, overturned wood dust trailer, injured driver

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत), बीकानेर से जयपुर जा रहा लकड़ी के बुरादे से भरा एक ट्रेलर रतनगढ़ के संगम चौराहा सर्किल पर पलट गया।

चालक श्योराम जाट घायल
हादसे में ट्रेलर चालक श्योराम जाट (निवासी पावटा) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रेलर के केबिन में फंस गया।

स्थानीय मदद से अस्पताल पहुंचाया गया
कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। चालक का उपचार जारी है।