Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में हादसों के पीड़ितों को 1 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

District vigilance committee meeting in Churu on June 19

चूरू, – जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतकों के आश्रितों को राहत पहुंचाते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है।

किन्हें मिला लाभ?
जारी आदेशों के अनुसार सहायता प्राप्त करने वाले मृतकों के परिजनों की सूची इस प्रकार है:

  • तारानगर तहसील के बुचावास निवासी राकेश कुमार की मृत्यु पर उनकी पत्नी सुमन को सहायता राशि।
  • सुजानगढ़ तहसील के साण्डवा निवासी रणजीत मीणा की मृत्यु पर उनकी पत्नी आकाश देवी को राहत।
  • बीदासर के वार्ड 23, दड़ीबा मस्जिद के पास निवासी मोहम्मद गुलजार की मृत्यु पर उनकी पत्नी यासमीन बानू को सहायता।
  • चूरू तहसील के चलकोई बणीरोतान निवासी सुरजीत की मृत्यु पर उनकी माता मंजू कंवर को आर्थिक सहयोग।

तहसीलदार रिपोर्ट के आधार पर स्वीकृति
सभी प्रकरणों में संबंधित तहसीलदारों की जांच रिपोर्ट के आधार पर सहायता राशि स्वीकृत की गई है। यह निर्णय प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है।