Posted inAgriculture News (कृषि समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

फसल खराबे का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार, किसानों को शीघ्र मिलेगी सरकारी मदद

तारानगर विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया के निर्देशानुसार

चूरू, तारानगर विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया के निर्देशानुसार विभागीय अधिकारियों ने पाले से खराब हुई फ़सल का निरीक्षण किया। फसल खराबे की रिपोर्ट हेतु उपखंड अधिकारी सुभाष कुमार, तहसीलदार कुलदीप सिंह, सहायक क़ृषि अधिकारी सविता बुड़ानिया, क़ृषि पर्यवेक्षक मंजू, अंकिता, जयकरण कुमावत, गिरदावर रामस्वरूप सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने लुणास, नेठवा, कस्बा तारानगर, भनीण, कालवास आदि ग्राम पंचायतों में अत्यधिक पाले से प्रभावित रबी फ़सल चना, सरसों, गेहूं, जौ इत्यादि फसलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी गयी है। इस रिपोर्ट के आधार पर शीघ्र ही किसानों को फसल खराबे का मुआवजा दिया जा सकेगा।