Posted inChuru News (चुरू समाचार)

समयबद्धता के साथ करें जन समस्याओं का निस्तारण – मीणा

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार सोमवार सवेरे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में जिले की बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई। साथ ही संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण पर भी विभागवार चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद सीईओ पीआर मीणा ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जन समस्याओं के निस्तारण के लिए अत्यंत गंभीर है तथा किसी भी माध्यम से मिलने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपसी तालमेल के साथ काम करते हुए लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित तौर पर सुगम पोर्टल लॉगिन करें। उन्होंने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की पेंडेंसी की चर्चा करते हुए लंबित प्रकरणों के प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रकरणों के निस्तारण में टाइमलाइन का विशेष ध्यान रखा जाए। प्राप्त प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करें ताकि पेंडेंसी नहीं रहे। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जिले में बिजली एवं जल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान एसीईओ हरीराम चौहान, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, डिस्कॉम एसई के के कस्वां एवं वीआई परिहार, पीएचईडी (प्रोजेक्ट) एसई राममूर्ति, पीएचईडी एसई रामदेव पारीक, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ आनंद कुमार वर्मा , वाटरशेड एसई आनंदसिंह गहलोत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।