Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में रिटायर्ड टीटीआई के बंद मकान में चोरी, नकदी-गहने ले गए चोर

Churu robbery: Retired TTI’s locked house looted in Naya Baas

चूरू |[सुभाष प्रजापत ] चूरू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बास में रविवार रात एक बंद घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने रेलवे से रिटायर्ड टीटीआई मनोहरलाल शर्मा के बंद मकान को निशाना बनाते हुए मुख्य गेट का ताला तोड़ा और घर के अंदर घुस गए।

चोरी की वारदात का खुलासा तब हुआ जब वार्ड पार्षद नरेन्द्र सैनी को टूटे ताले नजर आए और उन्होंने मकान मालिक को फोन कर इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही मनोहरलाल शर्मा जयपुर से चूरू लौटे।


चोरी का तरीका

  • चोरों ने मुख्य गेट और कमरों के ताले तोड़े
  • घर का सामान पूरी तरह बिखरा मिला।
  • करीब ₹15,000 नकद और सोने-चांदी के गहने ले गए।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। मोबाइल इन्वेस्टीगेशन यूनिट ने फिंगरप्रिंट और फुटप्रिंट जुटाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

परिवार की स्थिति

मनोहरलाल शर्मा वर्तमान में जयपुर में बेटे के साथ रहते हैं और महीने में एक-दो बार चूरू आते हैं। ऐसे में घर लंबे समय तक बंद रहता है, जिसका फायदा चोरों ने उठाया।