Posted inChuru News (चुरू समाचार), शख्सियत

आरजेएस तूनवाल व आईपीएस घोड़ेला का अभिनंदन

प्रजापति अतिथि भवन में

सुजानगढ़, स्थानीय शिवबाड़ी रोड़ स्थित प्रजापति अतिथि भवन में आरजेएस निधि तूनवाल, आईपीएस सत्यनारायण घोड़ेला का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। प्रजापति समाज सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आरजेएस निधि तूनवाल का प्रजापति सेवा संघ के अध्यक्ष हरसुखराय बासनीवाल, सुजाता आसीवाल, गणपति देवी ने साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं आईपीएस सत्यनारायण घोड़ेला के पिता जगदीश प्रजापत, दादा केशरीचंद प्रजापत, निधि तूनवाल के पिता किशनलाल तूनवाल का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर लालचंद ढूंढ़ाड़ा, सुजानगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री प्रेमप्रकाश तूनवाल, श्रीयादे मां सेवा समिति के अध्यक्ष मूलचंद रेवाडिय़ा, मुन्नालाल, गुरूशरण तूनवाल, तनसुख प्रजापत ने स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भंवरलाल प्रजापत ने कहा कि समाज के बच्चों का उच्च सेवाओं में जाना गौरव की बात है। वहीं तनसुख प्रजापत ने उपस्थित लोगों से बच्चों को अधिकाधिक उच्च शिक्षा दिलवाकर कामयाब अफसर बनाने की अपील की। संचालन कर रहे मेघराज प्रजापत ने आयोजकीय पृष्ठभूमि को रेखांकित किया। आरजेएस निधि तूनवाल ने कहा कि परिजन बच्चों को पढ़ा-लिखाकर देश के सुनागरिक बनाने में योगदान करें। निधि ने कहा कि एक बच्चे की सफलता में जितना हाथ उसके माता-पिता का हो सकता है, उतना किसी ओर का नहीं हो सकता।