Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

सड़क हादसा : मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 13, सुजानगढ़ की माया ने अस्पताल में तोडा दम

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] मंगलवार को लक्ष्मणगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसे में सुजानगढ़ की माया (32) पत्नी मुकेश प्रजापत की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह लक्ष्मणगढ़ में अपने पीहर जाने के लिए सुजानगढ़ से नवलगढ़ जाने वाली प्राइवेट बस में बैठी थी। लक्ष्मणगढ़ पहुंचने पर बस पुलिया से टकरा गई थी। जिससे माया गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जयपुर रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मौत की सूचना पर परिवार मातम पसर गया। दोपहर में उसका अंतिम संस्कार किया गया। माया के दो बेटे हैं। इसी बस में सवार सुजानगढ़ के बांठिया चौक निवासी जयप्रकाश (40) पुत्र मोहनलाल बैद का भी घायल होने पर शहर के बगड़िया उपजिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।