Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Ratangarh News – सड़क हादसा, दो बाइक सवार घायल

Accident on NH-11 Ratangarh injures two bike riders

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत)।एनएच 11 जयपुर पुलिया के पास बुधवार शाम को हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल हो गए। हादसे में एक वृद्ध की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्कॉर्पियो और ट्रॉली की टक्कर से हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार एनएच 11 पर जयपुर पुलिया के पास सड़क किनारे एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी थी। उसी के पीछे एक बाइक पर दो व्यक्ति बैठे थे।
इसी दौरान सामने से आ रही पशु चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली स्कॉर्पियो से टकरा गई, जिससे स्कॉर्पियो पीछे की ओर खिसक गई और पीछे खड़ी बाइक सवारों को टक्कर मार दी

घायलों की पहचान और स्थिति

हादसे में 74 वर्षीय मघाराम पुत्र मूलाराम प्रजापत एवं 18 वर्षीय सांवरमल पुत्र परमेश्वरलाल प्रजापत, दोनों निवासी भरतियों की ढाणी, घायल हो गए।

  • टोल एम्बुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल रतनगढ़ लाया गया।
  • सांवरमल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
  • जबकि मघाराम का इलाज समाचार लिखे जाने तक जारी था।

पुलिस जांच और वाहन जब्त

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारा लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने ले आई।
बुधवार शाम तक पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था, लेकिन जांच जारी है।