Posted inChuru News (चुरू समाचार)

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती पर पथ संचलन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] श्री संचियालाल बैद माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर द्वारा सुभाष जंयती के उपलक्ष में घोष की मधुर ध्वनि के साथ नगर के मुख्य मार्गो से पथ संचलन निकाला गया। श्री संचियालाल बैद राजकीय बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या रूकमणी देवी, मनोज सारस्वत, आनंदीलाल चौधरी, अरूण शर्मा, ओममनोहर स्वामी द्वारा नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के चित्र पर तिलकार्चन व पुष्पार्चन कर संचलन को रवाना किया गया। पथ संचलन में भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई व स्वामी विवेकानंद, की सुन्दर झांकियों का भव्य प्रदर्शन किया गया। घंटाघर के पास समिति सदस्यों एवं अशोक स्तम्भ के पास विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संचलन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विद्यालय प्रांगण में सुभाष जंयती मनाई गई । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शरद कुमार शर्मा, प्रभारी नंदकिशोर ताम्रायत, कृपाशंकर स्वामी, मनोज सैनी, अमित कुमार, भवानी शंकर, दीपक कुमार, इन्द्रचन्द, संजय सिंह, अश्विनी कुमार, योगेश शर्मा, सुशीला शर्मा, प्रियंका शर्मा, ओम कंवर, बबीता, सुमन, अनिता, राधा, लतिका, संगीता, आदि उपस्थित थे।