Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में लेवल क्रॉसिंग संख्या 167-ए पर होगा आरओबी का निर्माण

राज्य में 287.70 करोड़ रुपए की लागत से 4 रेलवे ओवर ब्रिज का होगा निर्माण, चूरू, बीकानेर, नागौर एवं सीकर में बनेंगे आरओबी

चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 4 रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस पर 287.70 करोड़ रुपए व्यय होंगे। गहलोत की स्वीकृति से एक लाख टी.वी.यू. से अधिक की लेवल क्रॉसिंग्स पर आरओबी का निर्माण किया जाएगा। चूरू में लेवल क्रॉसिंग संख्या 167- A, बीकानेर में लेवल क्रॉसिंग संख्या 27 ए नागौर में लेवल क्रॉसिंग संख्या 72, सीकर में लेवल क्रॉसिंग संख्या 189 पर रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। इससे यातायात सुगम होगा तथा वाहन चालकों एवं राहगीरों के समय की बचत होगी।