Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रोजा इफ्तार की दावत, मांगी अमन चैन की दुआ

विधायक पं भंवरलाल शर्मा ने रोजा इफ्तार की दावत दी

सरदारशहर (दीनदयाल लाटा) विधायक पं भंवरलाल शर्मा ने रविवार शाम को ओसवाल बड़ा बास पंचायती में रोजा इफ्तार की दावत दी। शहरी निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष राजकरण चौधरी, व्यापार एवं उद्योग मण्डल के अध्यक्ष शिवभगवान सैनी, ब्लाँक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश शर्मा, देहात अध्यक्ष ताराचंद सारण, पार्षद शमसुदीन खोखर, उमरदीन, नूरमोहम्द, युवा नेता जितेंद्र राजवी, हंसराज सिद्ध, ताराचंद सैनी, शेर मोहम्मद बिसायती, प्रभाकर जोशी, विकास सोनी, डॉ राजेंद्र मोदी सहित अनेकों लोग शामिल हुए। दावत में बड़ी संख्या में उपस्थित रोजेदारो ने हिस्सा लिया व नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी।