Posted inChuru News (चुरू समाचार)

पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने राजस्थान रनवे फेस्टिवल का किया शुभारंभ

Rajkumar Rinwa inaugurates Rajasthan Runway Festival at Jaipur Airport

जयपुर। राजस्थान की लोक-संस्कृति और कला को समर्पित “राजस्थान रनवे फेस्टिवल 2025” का शुभारंभ शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ। इस भव्य उत्सव का उद्घाटन पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने किया।

शेखावाटी के कलाकारों ने मोहा मन

कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक संजय मुकुंदगढ़, कुरजा म्यूजिक ग्रुप, लोक गायिका अनिता डांगी और भवाई नृत्यांगना शहनाज़ फोगा के शानदार प्रस्तुतियों से हुई। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

नौ दिवसीय रंगारंग उत्सव

“भारत क्रिएशन” द्वारा आयोजित यह नौ दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन राजस्थान की लोक कला, संगीत, नृत्य और पारंपरिक परिधानों को देश-विदेश के पर्यटकों तक पहुंचाने की कोशिश है।
आयोजक कुणाल डीडवानिया ने बताया कि यह फेस्टिवल राजस्थान की आत्मा को मंच देता है

“मायड़ भाषा की महक…”

पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा,

“मायड़ भाषा और संस्कृति का संरक्षण आज की आवश्यकता है। ऐसे आयोजन हमारी पहचान को सहेजते हैं और युवा पीढ़ी को जोड़ते हैं।”

विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद

इस मौके पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे:

  • डॉ. भूपेन्द्र सिंह (पूर्व अध्यक्ष, RPSC व पूर्व DGP)
  • एस. सेंगाथिर (ADG, IPS व निदेशक, RPA)
  • तरुण शर्मा (प्रशासनिक अधिकारी)
    इन सभी ने कार्यक्रम को राजस्थान की अस्मिता से जुड़ा महाअभियान बताया।

मंच संचालन

पूरे कार्यक्रम का सहज व प्रभावी संचालन अमित मंगलहारा ने किया