रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय ग्रामीण किसान छात्रावास में कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष सुल्तानसिंह भींचर की अध्यक्षता में हुई। छात्रावास अधीक्षक शुभकरण नैण ने बताया कि बैठक में छात्रावास में नव निर्मित गर्ल्स लाइब्रेरी का शुभारंभ एक मई 2025 से शुरू करने, छात्रावास के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने यथा पानी, वाईफाई कनेक्शन करवाने ,लाइब्रेरी में सर्व समाज की बालिकाओं को प्रवेश देने, छात्रावास में सोलर प्लेट लगवाने संबंधी प्रस्ताव विमर्श के बाद सर्वसम्मति से पारित किए गए। इसके बाद कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया। इससे पहले पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए देशवासियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में उपाध्यक्ष विक्रमपाल थालौड़, गोविंदराम ढाका, पूर्णाराम सारण, रामचंद्र खीचड़, मीरा खिलेरी, रामलाल थोरी, रामकरण खीचड़, भगवाना राम डूडी, सोहनराम चबरवाल, माणकचन्द धेतरवाल, रामकृष्ण थालौड़, भंवरलाल पूनिया, शीशपाल राम, भंवरलाल बिजारणियां, बिशनलाल रुलाणिया ,हरलाल सिंह डूडी, इंद्रचंद बाबल, रामेश्वरलाल, हनुमानराम बिडासरा, नानूराम बिरडा उपस्थित रहे।
ग्रामीण किसान छात्रावास कार्यकारिणी की हुई बैठक
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि
