Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

भाजपा प्रत्याशी पैरा ओलम्पिक विजेता झाझड़िया का ग्रामीण क्षेत्र का दौरा

भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील

सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विधानसभा क्षेत्र के गांवों का चूरू जिले से लोकसभा के प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि केंद्र में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी की सरकार बनानी है, इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया।गांव परावा में ग्रामीणों ने झाझड़िया का गर्मजोशी से स्वागत किया।इस दौरान झाझड़िया ने कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वा पर तंज कसते हुए कहा कि जिसने कभी एक चम्मच तक नही जीती वह मेरे पर सामन्तवाद का आरोप लगाते हैं,जबकि मैंने एक गरीब किसान परिवार में जन्म लेकर भारत का नाम पूरे विश्व मे रोशन किया है।गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया तीन बार पैरा ओलंपिक विजेता, अर्जुन अवार्डी सहित राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।