Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

साल भर की उपज व सामान आग से जलकर हुआ स्वाहा

सुजानगढ़, निकटवर्ती गांव गोपालपुरा-सुजानगढ़ के बीच कटान के रास्ते पर स्थित रेंवतराम पुत्र कोजूराम मेघवाल की ढ़ाणी में सोमवार देर शाम को अचानक आग लग जाने से सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। सरपंच सविता राठी ने बताया कि रेंवतराम की साल भर की उपज मूंग, मोठ, गवार, बाजारी, चंवला, घरेलू सामान, गहने, कपड़े, लते, नगदी आदि सामान आग में जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना पर सरपंच सविता राठी ने मौका देखा और पंचायत की ओर से त्वरित 11 हजार रूपये की सहायता राशि वितरीत की। जिसका चैक मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने पीडि़त रेंवतराम को प्रदान किया।