Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

सडक़ दुर्घटना में एक की मौत

हाईवे के पुलिया पर

सुजानगढ़ के निकटवर्ती गांव धां स्थित हाईवे के पुलिया पर रविवार दोपहर बाद एक सडक़ हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो जाने के समाचार मिले हैं। जानकारी के अनुसार एक टे्रलर व ट्रक की भीड़ंत इतनी जबरदस्त हुई कि वाहनों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये। वहीं दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जिस पर टीम हारे का सहारा के श्यामसुंदर, नवरतन, मनोज भार्गव आदि एम्बूलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से बुरी तरह फंसे शव को निकालकर एम्बूलेंस के जरिये राजकीय बगडिय़ा अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। सूचना मिलने पर सीआई मुस्ताक खां मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और वाहनों को बीच सडक़ से साईड में करवाकर रास्ता बहाल किया। मृतक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान सुभाष पुत्र भोलाराम निवासी डोटासरा के रूप में हुई है। दुर्घटना में एक टाटा 407 गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।