सडक़ दुर्घटना में पिता की मौत, पुत्र रैफर

गोपालपुरा मेगाहाईवे चौराहे पर

सुजानगढ़, सुजानगढ़ से डंूगर बालाजी धाम जाने वाले रास्ते में गोपालपुरा मेगाहाईवे चौराहे पर दोपहर बाद हुई सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार डूंगर बालाजी पर सवामणी प्रसाद के कार्यक्रम में भाग लेकर सुजानगढ़ के बनवारी (45)पुत्र शिवप्रसाद बेडिय़ा व उनका पुत्र शुभम बेडिय़ा (20) एक ही स्कूटी पर सवार होकर वापस सुजानगढ़ लौट रहे थे। मेगाहाईवे पर ज्योंहि उनकी स्कूटी चढ़ी तो एक तेज रफ्तार फोर्चूनर कार स्कूटी को टक्कर मारकर फरार हो गई। वहीं घटना के बाद दिनेश तंवर व अन्य लोग दोनों घायलों को बगडिय़ा अस्पताल लेकर आये, जहां पर बनवारी की मौत हो गई। वहीं पुत्र शुभम बेडिय़ा को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में रैफर कर दिया गया।