Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

सडक़ हादसे में 3 की मौत, 5 जने हुए घायल

सडक़ दुर्घटना में घायल हुए लोगों का इलाज करते चिकित्सक।
सडक़ दुर्घटना में घायल हुए लोगों का इलाज करते चिकित्सक।

नेशनल हाईवे 11 पर गत रात्रि पीछे चल रही स्कार्पियों ट्रक में घुसने से स्कार्पियों में सवार 8 जनों में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा पांच गंभीर घायल हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार कोटा के निवाई से कुछ पुलिस कर्मी व उनके साथी स्कार्पियों में सवार होकर अपने साथी एसआई के पिता की मौत पर शौक सभा में शामिल होने के लिए हनुमानगढ़ जा रहे थे। रात को करीब 3 बजे टीडियासर टोल नाके के पास पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रोला के अचानक ब्रेक लगाने के कारण स्कार्पियों ट्रोला में जा घुसी। जिसे स्कार्पियों में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 5 लोग गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रतनगढ़ पुलिस ने 5 घायल लोगों को एंबुलेंस की सहायता से रतनगढ़ के चिकित्सालय में भर्ती करवाया तथा मृतकों के शवों को रतनगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। चिकित्सकों ने 3 गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर वाहनों का जाम लग गया। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत से करीब एक घण्टे बाद जाम को खुलवाया। हादसे में निवाई निवासी मृतक 44 वर्षीय सीताराम गुर्जर, 55 वर्षीय देवालाल गुर्जर, 49 वर्षीय राम सहाय की मौके पर ही मौत हो गई। तीन गंभीर घायल अमरचंद, सत्यनारायण व श्रवणलाल को बीकानेर रेफर कर दिया गया वहीं अन्य घायलों को रतनगढ़ चिकित्सालय में उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।