Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जिला अस्पताल में मिला साधु का शव

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] जिला अस्पताल में सोमवार की सुबह एक साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर जिला अस्पताल प्रशासन मौके पहुंचा तथा घटना से पुलिस को अवगत करवाया, जिस पर सब इंस्पेक्टर प्यारेलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर में भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाला एक साधु जिला अस्पताल में बने टीनशेड के नीचे रात गुजर-बसर करता था। रोज की तरह रात को वह अपने बिस्तर लेकर यहां पर सो गया। सुबह जब देर तक वह नहीं उठा, तो लोग वहां पर पहुंचे, तो वह मृत मिला। जिस पर जिला अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्ती के प्रयास में जुट गई है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण सर्दी माना जा रहा है।