Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

सडक़ हादसे में तीन युवक घायल

बाईक व ऑटो की टक्कर

सुजानगढ़, सालासर रोड़ पर दोपहर बाद हुए सडक़ हादसे में तीन युवक घायल हो गये, जिनको राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सालासर रोड़ स्थित स्वागत द्वार के पास बाईक व ऑटो की टक्कर हुई, जिसमें बाईक पर सवार तीन युवक घायल हो गये। घायलों को राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां तीनों घायल युवकों कुलदीप सुलखणिया, विक्रम तोलियासर, कमलेश सुलखणिया का चिकित्सकों ने उपचार किया और गंभीर अवस्था में तीनों को ही हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। सभी घायलों की उम्र 19 वर्ष है और तीनों एक ही बाईक सवार थे, जिनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।