Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

सादुलपुर कैमरे में कैद हादसा

सादुलपुर के वर्तमान अस्थाई बस स्टैंड के बगल में एक निजी अस्पताल में काम कर रहा एक मजदूर 20 जनवरी की शाम के बाद विद्युत करंट के कारण गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ तहसील के गांव ददेंऊ का करीब 35 वर्षीय संदीप धाणक मजदूरी पर काम कर रहा था। शाम के बाद काम करते समय उसके हाथ का लोहे का पाईप 11 हजार वोल्ट की उच्च क्षमता वाली विद्युत लाइन से टकरा गया। एलटी लाईन होने के कारण संदीप तेज करंट लग जाने से बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलते ही राजगढ़ पुलिस के अधिकारी गोपीराम पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे एवं घायल को उपचार के लिए हिसार रेफर करवाया गया। घायल के बारे में तत्काल पूरा विवरण नहीं मिल पाने के कारण एसआई गोपी राम ने घायल के मोबाइल से नम्बर खंगाल कर उसके परिजनों को सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।