Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सादुलपुर में शराब ठेके पर फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

Police arrest two accused in Sadulpur liquor shop firing case

सादुलपुर (चूरू)। शराब ठेके पर रंगदारी मांगते हुए फायरिंग करने के मामले में चूरू पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 13 मई 2025 की दोपहर घटी थी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।

ठेके पर आकर मांगी एक लाख की रंगदारी

एसपी जय यादव ने बताया कि 13 मई को करीब 4:15 बजे तीन युवक बाइक से सादुलपुर के एक शराब ठेके पर पहुंचे। वहां मौजूद सेल्समैन भूपसिंह को एक युवक ने खुद को विकास उर्फ पोपट बताते हुए पिस्तौल दिखाकर धमकाया

युवक ने कहा कि “मेरे बारे में लोहारू में किसी से भी पूछ लो।” इसके बाद एक लाख रुपये की मांग की और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आरोपी मौके से रेलवे स्टेशन की दिशा में फरार हो गए।

हरियाणा व चूरू से पकड़े गए आरोपी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल के निर्देशन में AGTF टीम और जिला स्पेशल टीम ने मिलकर इस मामले की जांच शुरू की। CCTV फुटेज और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की गई।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:

  • नरेश उर्फ नेसी (25) – निवासी लोहारू, हरियाणा
  • कृष्ण कुमार (33) – निवासी हमीरवास, चूरू

पुलिस की सख्त कार्रवाई, आगे की पूछताछ जारी

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। उनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।