रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत)। रतनगढ़ बाड़ी तेलियान में सर्वसमाज द्वारा वरिष्ठ लेखाधिकारी सफी मोहम्मद का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने अपनी टीम के साथ शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ता भेंटकर सफी मोहम्मद का स्वागत किया।
मंडेलिया ने कहा, “सरकारी सेवा में रहते हुए बेदाग रहना और ईमानदारी से कार्य करना इस दौर में बहुत बड़ी बात है। हम आशा करते हैं कि आप शेष जीवन समाजसेवा में समर्पित कर शिक्षा का अलख जगाएंगे, जिससे समाज की कुरीतियों पर लगाम लगेगी।“
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान संतोष तालनिया, वरिष्ठ लेखाधिकारी चेनाराम, सेवानिवृत तुलसाराम, अयुब कुरैशी सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे। चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान, किशोर धांधू, पार्षद विमल शर्मा, तारीख़ नागौरी, आबिद खान जाबासरिया, सरपंच एन के झारिया समेत अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सफी मोहम्मद के सेवा भाव और समाज के प्रति समर्पण की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन और आभार सेवानिवृत प्रोफेसर शेर मोहम्मद ने किया। इस अवसर पर सामाजिक एकता और जागरूकता पर भी चर्चा हुई।