Posted inChuru News (चुरू समाचार)

साहित्य कला संगम संस्था का किया पुनर्गठन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] साहित्यिक गतिविधियों को गति प्रदान करने व कला क्षेत्र में अभिरुचि बढ़ाने के उद्देश्य से नगर में स्थापित संस्था “साहित्य कला संगम” के अध्यक्ष वैद्य बालकृष्ण गोस्वामी द्वारा संस्था का पुनर्गठन किया गया है ।नवगठित संस्था के संरक्षक रामगोपाल इंदौरिया ,अध्यक्ष वैद्य बालकृष्ण गोस्वामी ,उपाध्यक्ष सज्जनलाल बैद ,महासचिव मनोज चारण कुमार,संयुक्त सचिव राकेश गहलोत एवम् कोषाध्यक्ष अरविंद मिश्रा होंगे ।गतिविधियों के नियमित संचालन हेतु कार्यकारिणी सदस्य जगदीश प्रसाद कत्थक ,नंदकिशोर चाकलान , कुलदीप व्यास , लिट्टू कल्पनाकांत , बनवारीलाल इंदौरिया , ओमप्रकाश मंगलहारा , मोटाराम एचरा , अजीत चारण , अशोक वर्मा , अरविंद सांध्यगीत , रिखाराम तालनिया , परमेश्वर गौड़ व दिलीप स्वामी मनु को नियुक्त किया गया है ।