Posted inChuru News (चुरू समाचार)

संत शंभुशरण लाटा पहुंचे रतनगढ़, रेलवे स्टेशन पर किया ढोल बजाकर स्वागत

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] श्रीपंचमुखी बालाजी मंदिर में 23 से 31 दिसंबर तक होने वाली कथा के वाचन के लिए संत शंभुशरण लाटा गुरुवार को रतनगढ़ पहुंचे। कोलकाता से दुरंतो एक्सप्रेस में सवार होकर जंक्शन पर पहुंचे महाराज का आयोजन समिति द्वारा ढोल बजाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कथा आयोजन समिति के राजेंद्र बणसिया, अजय बणसिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोषकुमार इंदौरिया, एडवोकेट बजरंग गुर्जर, सुरेंद्र हुड्‌डा, शंकर भामू, किशोर बिजारणिया, रतनलाल मेघवाल, अंबिकाप्रसाद हारित, विनयकुमार बणसिया, कैलाश रिणवां, गोपाल धायल, कालू बणसिया सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय रहे कि मंदिर परिसर में 23 दिसंबर से सुबह साढ़े 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक 9 दिवसीय राम कथा का आयोजन होगा। वहीं एक जनवरी को रामदेवजी का जम्मा भी होगा।