Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: सालासर मेले की तैयारियों का कलक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

Churu officials inspect Salasar Mela arrangements with security review

चूरू आगामी सालासर मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा और पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बुधवार को सालासर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

प्रशासन की सख्त हिदायतें

कलक्टर सुराणा ने बैठक में कहा कि मेले का बेहतरीन प्रबंधन होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, बिजली, चिकित्सा, यातायात और सफाई व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रहे।

उन्होंने आगे कहा कि सड़कों की मरम्मत, अस्थाई अतिक्रमण हटाने, फायर ब्रिगेड और निराश्रित पशुओं के प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

सुरक्षा होगी चाक-चौबंद

एसपी जय यादव ने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी सुरक्षाकर्मी अपने-अपने दायित्वों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं की मदद करें।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी और मंदिर कमेटी के निजी गार्ड भी तैनात किए जाएंगे।

22 सितंबर से होगा शुभारंभ

गौरतलब है कि सालासर मेला 22 सितंबर को पहले नवरात्र से शुरू होकर 7 अक्टूबर (शरद पूर्णिमा) तक चलेगा। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

अधिकारियों और समिति की मौजूदगी

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, एएसपी दिनेश कुमार, डीवाईएसपी दरजाराम, थानाधिकारी सत्यनारायण शर्मा, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, पीएचईडी से रामगोपाल सहित मंदिर समिति और हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।