Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सैन समाज ने दिया नगर पालिका ईओ को ज्ञापन

सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] नगर पालिका द्वारा सैन महाराज की जयंती पर ही सैन महाराज के बैनर को हटा दिये जाने के विरोध में सैन समाज द्वारा पालिका के ईओ को ज्ञापन दिया गया । सोमवार को श्री सैन जयंती पर सैन महाराज के आउटकट बैनर को नगरपालिका ने सैन समाज के कार्यक्रम से पूर्व ही हटा दिया। जिससे समाज के लोगो में भारी आक्रोश देखने को मिला । समाज के लोगो द्वारा नगर पालिका के चेयरमैन के खिलाफ अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन भी दिया ।बैनर हटाने को लेकर सैन समाज ने पालिका अध्यक्ष के खिलाफ नाराजगी भी प्रकट की।आज के दिन जब सेन जयंती है और सैन जी का ही बैनर हटा दिया जाता है। तो नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा समाज को अपमानित करने जैसा बताया जा रहा है।