Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

सांडो की लड़ाई के चपेट में आने से एक वृद्ध घायल

सुजानगढ़ में

शहर में इन दिनों आवारा सांडो का प्रकोप चरम पर है। बाजार में लड़ते सांडो की चपेट में आ जाने से एक वृद्ध घायल हो गया, जिसको लोगों ने राजकीय बगडिय़ा अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल से घंटाघर की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित फर्म कानाराम भंवरलाल के सामने लड़ रहे सांडो की चपेट में आने से वार्ड न. 4 के निवासी भंवरलाल माली (70) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको राजकीय अस्पताल में लाया गया और चिकित्सकों ने वहां उनका उपचार किया।