Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

सांडवा थाना अधिकारी की सड़क हादसे में मौत

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर के भानीपुरा के पास शुक्रवार को एक कार और ट्रोले की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार सांडवा थाना अधिकारी रामभज घायल हो गए। मौके पर पहुंची भानीपुरा पुलिस ने थानाधिकारी रामभज को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सरदारशहर डीएसपी पवन भदौरिया और थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मामले की जानकारी ली। शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार थानाधिकारी रामभज हनुमानगढ़ से सांडवा जा रहे थे। इसी बीच भानपुरा के पास एक ट्रोले ने टक्कर मार दी। रामभज 2 अगस्त को सांडवा थाने के इंचार्ज बने थे।