Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

संतुलन बिगडऩे से पलटी कार

एनएच 52 पर

सादुलपुर, एनएच 52 पर राधास्वामी आश्रम के निकट संतुलन बिगडऩे से एक कार पलटी खा गई। कार में सवार दो जनों की मृत्यु हो गई और घायल हुए एक जने को प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल युवक की हालत गम्भीर होने के कारण उसे रैफर किया गया। पुलिस थाना में कुलदीप सिंह पुत्र रघुवीर सिंह राजपूत निवासी दांदू पीएस चुरू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरी मौसी का पुत्र अमित सिंह पुत्र प्रभु सिंह राजपूत गोरखा रेजिमेंट में कार्यरत है। अमित 14 मार्च को छुट्टी पर आया था। दोस्त पवन सिरसला व सुरेन्द्र प्रजापत लोहसना बड़ा रविवार को घर पर आए और अमित से राजगढ़ शादी में चलने के लिए कहा। तीनों जने कार से राजगढ़ के लिए रवाना हुए। वापस आते समय रात को राधास्वामी आश्रम के पास नीलगाय आने से कार का संतुलन बिगड़ गया जो कि डिवाईडर से टकराकर पलटी खा गई। अस्पताल ले जाते समय अमित व सुरेन्द्र की मृत्यु हो गई और घायल पवन को उपचार के लिए प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर होने पर पवन को रैफर किया गया।