Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu : साइबर ठगी के ₹3 लाख पीड़ितों को लौटाए, पुलिस की त्वरित कार्रवाई

Sardarshahar police working on cyber fraud refund case

सरदारशहर, जगदीश लाटा। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में सरदारशहर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो पीड़ितों को कुल ₹3 लाख की राशि रिफंड करवाई है। इस कार्यवाही में कांस्टेबल रामचंद्र सिहाग की तकनीकी दक्षता ने अहम भूमिका निभाई।

घटना विवरण:

परिवादी अजीत सिंह पुत्र जेठूदान (आयु 37 वर्ष, वार्ड 10, सरदारशहर) ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्हें डिजिटल करेंसी में निवेश पर मुनाफा दिलाने के नाम पर ठगों ने उनके खाते से ₹7 लाख अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर पोर्टल पर केस दर्ज किया गया। जांच के दौरान ₹3.90 लाख की राशि होल्ड करवाई गई।

  • ₹2.90 लाख की राशि 8 फरवरी को न्यायालय के आदेश से रिफंड की गई थी
  • ₹1 लाख की शेष राशि आज रिफंड की गई

दूसरा मामला:

एक अन्य केस में परिवादी जयकृष्ण निवासी सरदारशहर को भी ₹2 लाख की ठगी की गई थी, जिसे पुलिस ने रिफंड करवा दिया।


पुलिस की कार्यप्रणाली:

थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में साइबर पोर्टल पर सक्रिय कांस्टेबल रामचंद्र सिहाग (578) ने त्वरित तकनीकी जांच और बैंक सहयोग के माध्यम से ट्रांजेक्शन को ट्रेस किया और राशि को होल्ड एवं रिफंड करवाया।


📞 साइबर ठगी से बचाव व सूचना:

  • किसी अनजान लिंक या कॉल पर बैंक डिटेल्स साझा न करें
  • साइबर अपराध की सूचना तुरंत https://cybercrime.gov.in पर या
    सरदारशहर पुलिस थाना में दें
  • जिला कंट्रोल रूम: 01564-252600