चूरू, आगामी 11 मई को चूरू जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) की ओर से एक विशाल संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली जयपुर रोड स्थित होटल शक्ति पैलेस और होटल ग्रांड शेखावाटी सभागार के पास सुबह 10 बजे शुरू होगी।
इस रैली में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
रैली का आयोजन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया, चूरू जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंद्राज खींचड़ के संयोजन में किया जा रहा है।
इनकी भी होगी गरिमामयी उपस्थिति:
- एआईसीसी (AICC) और पीसीसी (PCC) के पदाधिकारी
- लोकसभा सांसद, सभी विधायक व पूर्व विधायक
- सभापति, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, पंच
- वार्ड पार्षद एवं पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधि
कांग्रेस कार्यकर्ता और संगठन से जुड़े प्रतिनिधि – ब्लॉक, मंडल, नगर, वार्ड, गांव और बूथ स्तर के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस रैली में हिस्सा लेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंद्राज खींचड़ ने कहा,
“संविधान बचाओ रैली का उद्देश्य लोकतंत्र और संविधान की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। यह रैली पार्टी की एकजुटता और विचारधारा को मजबूती देने का मंच बनेगी।”