Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

स्कूटी सवार युवती को बस ने मारी टक्कर

बस स्टैंड पर

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] बस स्टैंड पर आज उस समय बवाल मच गया, जब स्कूटी सवार युवती को बस ने टक्कर मार दी। घटना में युवती घायल हो गई। जब ड्राइवर को उलाहना दी, तो बवाल मच गया तथा एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मामले को निपटाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड तीन निवासी दीपशिखा अपने पीहर आई हुई है। वह अपनी बेटी के साथ मां को निजी शिक्षण संस्थान छोड़ने के लिए जा रही थी कि बस स्टैंड के बाहर बस ने स्कूटी के टक्कर मार दी, जिससे ये तीनों नीचे गिर गए तथा युवती के चोट आई। जब ड्राइवर को उलाहना दी, तो उसने अपनी गलती न बताते हुए युवती को उलाहना देनी शुरू कर दी। देखते ही देखते माहौल गर्मा गया तथा मामले की सूचना पुलिस को दी। हैड कांस्टेबल हेमराज व ट्रैफिक इंचार्ज ओमप्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे तथा समझाइश कर मामले को निपटाया। घटना का पुलिस में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।