Posted inChuru News (चुरू समाचार)

फिट हैल्थ कैम्पेन में 3 जून से अधिकारियों, कर्मचारियों की स्क्रीनिंग

चूरू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव तथा जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन के अन्तर्गत जिले के समस्त राजकीय/ अद्र्ध सरकारी संस्थानों पर कार्यरत समस्त अधिकारी/कार्मिकों की 3 जून से 17 जून तक स्क्रीनिंग करवाई जानी है।

सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने 3 जून से 17 जून तक सभी विभागों के अधिकारी / कर्मचारी को आधार कार्ड साथ ले जाकर नजदीकी राजकीय चिकित्सा संस्थान में स्क्रीनिंग करवाने व आभा आईडी बनवाने तथा जानकारी ई-मेल npcdcschuru@gmail.com पर भिजवाने के लिए कहा है।