Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: सीवरेज कार्य में देरी से बढ़ा जन आक्रोश

Ratangarh residents protest sewerage delay near Shastri Nagar home

रतनगढ़, शहर के शास्त्रीनगर मोहल्ले में रहने वाले लोगों को बीते तीन महीनों से एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवभगवान कम्मा के घर के पास चल रहे सीवरेज योजना के अंतर्गत चैंबर निर्माण का कार्य तकनीकी कारणों से ठप पड़ा था, जिससे सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।

बैठक हुई, पर कार्य अब भी अधूरा

आरयूआईडीपी और एलएंडटी अधिकारियों की पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवभगवान कम्मा, पूर्व पार्षद सुरेश कम्मा व मोहल्लेवासियों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें कार्य को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी थी। एक्सईएन आरडी गर्ग ने भी जल्द काम पूरा करने का वादा किया था, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ।

धीमी गति से शुरू हुआ कार्य

बाद में कुछ कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन गति बेहद धीमी रही। इससे मोहल्लेवासियों में गहरा आक्रोश देखने को मिला।

पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे

पूर्व पालिकाध्यक्ष कम्मा ने यह मामला पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि के सामने उठाया, जो गुरुवार को अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। मोहल्लेवासियों ने कहा कि उन्हें बाजार जाने के लिए वैकल्पिक और लंबा रास्ता अपनाना पड़ रहा है।

पूर्व विधायक ने मौके पर ही आरयूआईडीपी व एलएंडटी अधिकारियों को 27 जुलाई तक कार्य की प्रगति रिपोर्ट देने और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

पहले भी हो चुका है निरीक्षण

इससे पहले एसडीएम रामकुमार वर्मा भी मौके का निरीक्षण कर चुके हैं और काम में तेजी लाने के निर्देश दे चुके हैं।

मौके पर ये लोग रहे उपस्थित

इस मौके पर भाजपा नेता अर्जुनसिंह फ्रांसा, पूर्व सरपंच दीनदयाल पारीक, पूर्व पार्षद श्रवण सोढा, सुरेश कम्मा, पूनम कम्मा, रोहित कम्मा, सत्यपाल गौतम सहित मोहल्ले के कई लोग मौजूद रहे।