Posted inChuru News (चुरू समाचार)

श्री गौशाला समिति सरदारशहर का जिले की सर्वश्रेष्ठ गौशाला पुरस्कार के लिए चयन

चूरू, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. मेवाराम ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में चूरू जिले में संचालित गौशालाओं में से श्री गौशाला समिति गौशाला बास सरदाशहर का चयन द्वितीय श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में पुरस्कार हेतु जिला गोपालन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से किया गया है। डॉ. चिरानिया ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ गौशाला पुरस्कार से जिले की गौशालाओं में बेहतर प्रबन्धन, संधारित गौवंश का उत्तम स्वास्थ्य तथा नस्ल सवंर्धन एवं सरंक्षण में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करने में मदद मिलेगी। गौशाला प्रबन्धन समिति को पुरस्कार हेतु चयन एवं बेहतर प्रबन्धन बाबत् पशुपालन विभाग, चूरू की ओर से बधाई प्रेषित की गई है।