Posted inChuru News (चुरू समाचार)

कनक दण्डवत के सहारे जा रहे श्याम भक्त का कई जगह हुआ स्वागत

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] श्याम भक्त मोहीत शर्मा 20 वर्षीय श्याम भक्त सरदारशहर से खाटूधाम जा रहे कनक दण्डवत श्याम प्रेमी का शहर में प्रवेश के साथ ही सैकड़ों श्याम प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर, दुपट्टा उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। गत दिवस पर संकटमोचन मंदिर, कंरट बालाजी मंदिर, शिवबाड़ी सहित कई स्थानों पर कीर्तन-भजन के साथ स्वागत किया गया। वहीं गत रात्रि को शास्त्री नगर में गोपाल पारीक के आवास पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज रविवार को प्रातः कनक दणडवत करते हुए श्याम भक्त मोहीत शर्मा कीर्तन के महेन्दीपुर बालाजी मंदिर पहुंचे वहां पुजारी परिवार द्वारा पुष्प वर्षा कर व दुपट्टा उढ़ाकर स्वागत किया। वहां से रवाना हो कर घंटाघर से होते हुए मंगल भवन पहुंचने पर खाण्डल विप्र सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर, माल्यार्पण व दुपट्टा उढ़ाकर स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेंट किया व मोहित के सरदारशहर से आये श्याम प्रेमियों का भी स्वागत किया गया। इस अवसर दो घंटे कीर्तन व भजन भी श्याम प्रेमियों ने किया। इस अवसर पर सत्यनारायण सेवदा,बनवारीलाल बील, लक्ष्मीनारायण बंशीया, नन्दकिशोर माटोलिया, उपेन्द्र कुमार चोटिया, आसुतोष पुरोहित, निर्मल भुढाढरा, ओमप्रकाश मंगलहारा, हरिशंकर मंगलहारा, रामकिशन नोहाल, मुकेश रिणवा, हीरालाल नोहाल, सुरेश भुढाढरा, दिपक डिडवानिया सहित सैकड़ों श्याम प्रेमी जन उपस्थित थे।