Posted inChuru News (चुरू समाचार)

धुमधाम से मनाया श्याम जन्मोत्सव

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे में बाबा श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य श्री श्याम सेवा मित्र मण्डल की ओर से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री श्याम सेवा मित्र मण्डल के तत्वाधान में हुए श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम में रात्री आठ बजे बाबा को विशेष श्रृंगार के साथ सजाया गया तथा ज्योत की गई। उसके बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें पधारे कलाकार तुलसीराम पाण्डे राजलदेसर,पुजा जांगीड़ बिसाऊ,नवरत्न पारीक सुजानगढ समधुर भजनों से श्रृताओ को बाबा के मीठे मीठे भजन सुनाकर नाचने पर विवश कर दिया।रात्रि 12 बजे केक काटकर तथा छप्पन भोग लगाकर बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया।मण्डल के सदस्यो द्वारा आगामी 18 नवम्बर प्रात अमृतबेला में बाबा श्याम के भव्य मंदिर निर्माण हेतू भुमी पुजन के आयोजन की तैयारियां को लेकर सभी कार्यकर्ता विचार विमर्श किया गया।