Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने सालासर बालाजी मंदिर में लगाई धोक

हनुमानजी के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश में खुशहाली के लिए कामना की

चूरू, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने रविवार को जिले के सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की और देश प्रदेश में खुशहाली के लिए कामना की .इस अवसर पर मीठालाल पुजारी, मांगीलाल पुजारी, मनोज पुजारी, बाबूलाल पुजारी, लालू पुजारी, महावीर पुजारी ने पूजा अर्चना करवाई तथा राज्यपाल माथुर का बालाजी का चित्र, गदा व दुपट्टा भेंट कर अभिनंदन किया। इससे पूर्व सालासर पहुंचने पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा व पुलिस अधीक्षक जय यादव ने राज्यपाल माथुर की अगवानी की। पुलिस के जवानों ने सलामी दी।

इस दौरान चूरू विधायक हरलाल सहारण, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, एएसपी दिनेश कुमार, वीरेंद्र माथुर, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, परबतसर पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, श्रवण चौधरी, बसंत शर्मा, ओम सारस्वत, दौलत तंवर, नरेंद्र काछवाल, बलवंत सिंह चिराणा, भास्कर शर्मा, कमल सिखवाल, चंद्रप्रकाश, जयश्री दाधीच, एपीआरओ मनीष कुमार, आरपीएस दरजाराम, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, कृष्ण कुमार, एसएचओ अमरसिंह, पुष्पेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।