Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: खुद फिल्ड में उतरे कलेक्टर नतीजा: 71.08% मैपिंग कार्य पूर्ण

BLOs in Churu distribute enumeration forms to voters under SIR 2026

चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा के निर्देशन में मंगलवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर–2026 (Special Intensive Revision) अभियान शुरू हुआ।
इस अभियान के तहत बीएलओ (Booth Level Officers) मतदाताओं के घर-घर जाकर इनुमेरेशन फॉर्म भरवा रहे हैं।


पहले दिन 16,944 इनुमेरेशन फॉर्म वितरित

जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार, मंगलवार शाम 4 बजे तक कुल 16,944 इनुमेरेशन फॉर्म वितरित किए गए, जो जिले के कुल मतदाताओं का लगभग 1 प्रतिशत है।
बीएलओ ने मतदाताओं से जानकारी लेकर फॉर्म भरवाए और हस्ताक्षरित रसीद मतदाताओं को प्रदान की।


विधानसभावार फॉर्म वितरण स्थिति

विधानसभा क्षेत्रवितरित फॉर्म की संख्या
सादुलपुर3567
तारानगर3142
सरदारशहर1161
चूरू3498
रतनगढ़2673
सुजानगढ़2903

जिले में पहले दिन ही खुद फिल्ड में उतरे कलेक्टर नतीजा: 71.08% मैपिंग कार्य पूर्ण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लीगेसी और वर्तमान मतदाता सूची की मैपिंग प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है।
मंगलवार शाम तक जिले में 71.08 प्रतिशत मैपिंग कार्य पूरा हो चुका था।

विधानसभा क्षेत्रमैपिंग प्रतिशत
सादुलपुर73.27%
तारानगर74.80%
सरदारशहर66.85%
चूरू71.71%
रतनगढ़73.80%
सुजानगढ़67.18%

प्रशासन का लक्ष्य: 100% सटीक मतदाता सूची

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने कहा कि एसआईआर–2026 का उद्देश्य जिले की मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है।
उन्होंने सभी बीएलओ से निर्देशित समयसीमा में घर-घर सर्वे और मैपिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।