Posted inChuru News (चुरू समाचार)

एसपी जय यादव ने 31 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

चूरू[सुभाष प्रजापत ] एसपी कार्यालय में शनिवार दोपहर को एसपी जय यादव ने ऑपरेशन ​शिकंजा में पकड़े गये वांछित व ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने व मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले 31 पुलिसकर्मियों का प्रश​स्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसपी जय यादव ने बताया कि गत डेढ़ माह में जो वांछित व इनामी अपराधी थे।जिनको ऑपरेशन शिकंजा में पुलिस की ओर से कार्रवाई कर पकड़ा गया था। कई महिनों से 10 हजार के इनामी डकैती लूटपाट के आरोपी फरार चल रहे थे। उन आरापियों को पुलिस की ओर से पकड़ा गया है। साथ में अवैध हथियारों व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।एसपी यादव ने कहा कि पुलिस अ​​धिकारियों, पुलिसकर्मीयों, डीएसटी व साईबर सैल में बेहतरीन कार्य करने वालो को प्रश​स्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । पुलिस विभाग में आगे भी सम्मानित होने का सिलसिला चालु रहेगा। एसपी यादव ने बताया कि कोई भी आरोपी गलत कार्य करेगा तो उस आरोपी को सजा मिलेगी। इस मौके पर एसपी जय यादव व एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल ने 31 जनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।