Posted inChuru News (चुरू समाचार), Rajasthan News (राजस्थान समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर और चूरू जिले के एसपी का हुआ तबादला

एसीबी के एमएन दिनेश का भी किया गया तबादला

जयपुर, [ ब्यूरो ] भारतीय पुलिस सेवा के 75 अधिकारियो का तबादला पदस्थापन कार्मिक विभाग द्वारा किया गया है। जिसमें सीकर और चूरू जिले के एसपी का भी स्थानांतरण किया गया है। सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पुलिस आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है। वहीं इनके स्थान पर करण शर्मा सीकर जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। इसी प्रकार चुरू जिले के पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद का तबादला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के पद पर किया गया है। इनके स्थान पर राजेश कुमार मीणा चुरु पुलिस अधीक्षक होंगे। तबादला सूची में एक बड़ा नाम अतिरिक्त महानिदेशक भ्र्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो दिनेश एमएन का है। जिनका स्थानांतरण अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा जयपुर में किया गया है। वही झुंझुनू के जिला पुलिस अधीक्षक रहे अजय पाल लाम्बा और निवर्तमान में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आयुक्तालय जयपुर का स्थानांतरण महा निरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज में किया गया है साथ ही झुंझुनू के पुलिस अधीक्षक रहे प्रदीप मोहन शर्मा का एक बार फिर से तबादला कमांडेंट हाड़ी रानी बटालियन अजमेर से उपनिदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में किया गया है।