Posted inChuru News (चुरू समाचार)

विशेष योग्यजन दिवस पर दिव्यांगों के पंजीकरण के लिए होंगे विशेष शिविर

3 दिसंबर को

चूरू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार जिले में विशेष योग्यजन दिवस पर 3 दिसंबर को दिव्यांगजनों के मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 17 एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के विशेष योग्यजनों का वोटर हेल्पलाइन एप अथवा बीएलओ के माध्यम से मतदाता पंजीकरण किया जाएगा। कार्यक्रम स्थलों पर वोटर हेल्प डेस्क का गठन किया जाएगा, जिसमें एसएसआर 2023, पीडब्ल्यूडी एप, नवीन फार्मों, साइन लैंग्वेज आदि के पोस्टर प्रदर्शित कर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम में 17 प्लस एवं 18 प्लस सभी विशेष योग्यजनों के शत-प्रतिशत पंजीकरण के लिए कहा गया है। इस दौरान ईएलसी नोडल अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। विभिन्न संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।