Posted inChuru News (चुरू समाचार)

विशेष कलस्टर कैंप आयोजित

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार

चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार शनिवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चूरू में विशेष योग्यजन कल्याणार्थ स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा विद्यालय मधुर स्पेशल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, चूरू में विशेष कलस्टर कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में 5 छात्र-छात्राओं के मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु वोटर हेल्प लाईन एप से ऑनलाइन आवेदन किये गये। विशेष कलस्टर कैम्प में नायब तहसीलदार महेन्द्र कुमार गहलोत, संस्था प्रधान अंजु नेहरा, गिरधारी, महेन्द्र सिंह (सहायक प्रोग्रामर), संदीप, सुमन कंवर, सुमन, सुदेश एवं बीएलओ जुगल सिंह आदि उपस्थित रहे।