Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार कार दोनों लोग सुरक्षित

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] राजलदेसर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार टायर फटने से पलट गई। हादसे के समय कार में दो लोग सवार थे। हादसे में कोई भी जन हानि नहीं हुई है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।कार में सवार राजलदेसर के भजन गायक हरिओम कत्थक ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे कार से रतनगढ़ से राजलदेसर आ रहे थे। तभी कार का टायर फट गया। जिससे कार का संतुलन बिगड़ने से कार पलट गई। हादसे के समय कार के आगे एक ट्रक चल रहा था। हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। रास्ते से गुजर रहे शहीद भगत सिंह ग्रुप मुखिया श्रवण सैनी और उनके दोस्तों ने काफी मदद की है। दूसरी ओर राजलदेसर थाने में हादसे का कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। राजलदेसर थानाधिकारी गीतारानी विश्नोई ने बताया कि हादसे के बारे में राजलदेसर थाने में कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।