Posted inChuru News (चुरू समाचार)

राजस्थान इन्टरनेशनल एक्सपो 2023 में स्टॉल बुकिंग शुरू

बोरानाडा जोधपुर में

चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा की अनुपालना में राजस्थान इन्टरनेशनल एक्सपो 2023 का आयोजन 20 मार्च 2023 से 22 मार्च 2023 तक औद्योगिक क्षेत्र, बोरानाडा जोधपुर में किया जा रहा है। उधोग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि इस एक्सपो के आयोजन का उद्देश्य राज्य के एमएसएमई को अपने उत्पादों के निर्यात हेतु विदेशी बाजार उपलब्ध कराना है। एक्सपो में राज्य के हस्तशिल्प, फर्नीचर, टैक्सटाईल, स्टोन, किचन वेयर एवं एग्रोफूड प्रोडक्ट्स उद्योगों के द्वारा उत्पादित वस्तुओं का डिस्प्ले किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक्सपो में लगभग 500 स्टॉल्स का प्रावधान किया गया है। एक्सपो में स्टॉल बुकिंग हेतु लिंक https://repc.in/expo-2023 पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।