Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीद केन्द्र खोले राज्य सरकार – सांसद राहुल कस्वां

प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर की मांग

चूरू, सासंद राहुल कस्वां ने प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर संसदीय क्षेत्र चूरू व राज्य में समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीद केन्द्र खोलने की मांग की है। सांसद ने पत्र में कहा कि संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ सम्पूर्ण राज्य में बाजरा की भरपूर पैदावार होने की संभावना है लेकिन समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीद केन्द्र नहीं होने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। राज्य में बाजरा खरीद केन्द्र खोलने की महत्ती आवश्यकता है। भारत सरकार द्वारा बाजरा को 2350 रू. के समर्थन मूल्य पर क्रय की घोषणा की गई है, लेकिन प्रदेश सरकार का किसानों की बेहतरी के लिये इस ओर ध्यान ही नहीं है। उन्होनें पत्र में कहा कि पिछले दो साल में कई बार राज्य सरकार को बाजरा को पीडीएस में शामिल करते हुए समर्थन मूल्य पर खरीद केन्द्र खोलने की मांग की है, लेकिन सरकार का किसान कल्याण हेतु इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं गया है। प्रदेश और संसदीय क्षेत्र के किसानों को अपनी बहुमूल्य उपज को 2350 रू. समर्थन मूल्य होने के बावजूद मात्र 1500 रू. में विक्रय करने पर विवश होना पड़ रहा है, जो किसानों के साथ सरासर अन्याय है। अत: राज्य की सरकार किसानों के हित्त में संसदीय क्षेत्र चूरू व राज्य में अतिशीघ्र समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीद केन्द्र खोले ताकि प्रदेश के किसानों को लाभ मिल सके।