रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विद्या भारती द्वारा विद्याश्रम जयपुर में आयोजित दशवी व बारवी बोर्ड के छात्र व प्रधानाचार्य सम्मान समारोह में स्थानीय श्री चिरंजीलाल धानुका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर वाणिज्य के छात्र भरत पंसारी उनके माता–पिता गोविन्द पंसारी, अल्का देवी तथा विद्यालय प्रधानाचार्य लोकेश कुमार चौमाल का राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा शिक्षामंत्री मदन दिलावर, अखिल भारतीय संगठन मंत्री अवनीश भटनागर द्वारा माला, शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। रतनगढ़ पहुँचने पर विद्यालय समिति तथा विद्यालय स्टॉफ द्वारा सम्मान किया गया।
आदर्श विद्या मंदिर के छात्र व प्रधानाचार्य का राज्यस्तर पर सम्मान
