Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News -आवारा कुत्तों का मवेशियों पर हमला, 10 की मौत

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे में बिती रात आवारा कुत्तों ने मवेशियों पर हमला बोल दिया। आवारा कुत्तों ने एक गोवंश सहित 15 मवेशियों पर हमला किया जिसमें 10 मवेशियों की मौत तथा पांच घायल हो गये। मोहल्लेवासियों ने बताया काफी समय से आवारा कुत्तों के आंतक से काफी परेशान हैं । बिती रात वार्ड सं 28 में जब्बार व्यापारी के बाड़े में आवारा कुत्ते घुस गये । जिसमे 15 मवेशियों को शिकार बनाया जिसमें दस की मौत है गई तथा घायलों का उपचार किया जा रहा है।जिसको लेकर नागर पालिका के वार्ड सं 28 के सदस्य रजिया बानो ने अधिशाषी अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारीयो को पत्र लिखकर आवारा कुत्तों के आंतक से मुक्त करवाने को लिखा।