Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

सुजानगढ़ में 11 हजार केवी की लाईन से करंट लगने पर पलेदार की दर्दनाक मौत

शहर की एफसीआई गोदाम के पास ईंट भरे ट्रक पर 11 हजार केवी की विद्युत लाईन से करंट लगने से एक पलेदार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के मामा मोहरदीन पुत्र गफूर लीलगर निवासी वार्ड न. 43 ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया है कि मेरा भाणजा हसन (29) मंगलूदीन लीलगर पल्लेदारी का कार्य करता है। बुधवार को भी वह एफसीआई गोदाम के पास ट्रक से ईंटे उतारने के लिए अपने साथी पलेदारों के साथ गया था। ईंटे ट्रक से उतारते वक्त चालक ने अचानक पलेदारों को बताये बिना ही साइड में करने के लिए ट्रक लापरवाही से चलाया जिससे हजार केवी की विद्युत लाइन से मेरा भाणजा हसन अली करंट की चपेट में आ गया। जिसको बगडिय़ा अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।